जादुई ATM (new jadui story in hindi) | JADUI KAHANI
आज आप इस नई हिंदी जादुई कहानी (jadui story in hindi) में , दो बहनो- अलीना और समाया तथा जादुई एटीएम (jadui kahani) के बारे में पढ़ेंगे। जिसमे जादुई एटीएम, समाया की मदद करके दोनों बहनो को सुखी और सम्पन्न बनाता है। आगे की कहानी आप खुद पढें।
कबीरपुर गांव में अलीना और समाया नाम की दो बहने अपनी मां के साथ रहती थी। हालांकि दोनों बहने बहुत ही खूबसूरत थी लेकिन अलीना जहां घमंडी और कठोर स्वभाव की थी, वही समाया विनम्र और दयालु थी ।
एक दिन एक कुत्ता अलीना के घर में घुस आया अलीना बोलती है----- मां ! यह कुत्ता मुझे बहुत परेशान कर दिया है। यह अपने गंदे पैर से मेरे बिस्तर गंदे कर दिए। रुक अभी तुझे मारती हूं ।
अलीना डंडे उठा कर कुत्ते की पिटाई करने वाली थी , तभी समाया वहां आ जाती है और बोलती है---- रहने दो अलीना, क्या तुम उस बेचारे मासूम की जान लोगी ?
इसे भी पढ़ें: 1-जादुई अनार का पेड़
2-चतुर बंदर
अलीना बोलती है----- अगर यह दोबारा मेरे कमरे में आया तो मैं इसकी टांगे तोड़ दूंगी।
अलीना की मां अमीर घरों के कपड़े धोने का काम करती थी ।
एक दिन मॉ उन दोनों के लिए नए कपड़े लेकर आई और बोली---- यहां आओ अलीना और समाया , मैं तुम दोनों के लिए नया सूट लेकर आई हूं।
यह लाल वाला तुम्हारा है और यह हरा वाला समाया तुम्हारा है ।
अलीना बोलती है ----समाया के लिए इतना सुंदर सूट ले आई और हमारे लिए इतनी सड़ा हुआ ।
उसकी मां बोलती है -----यह तू क्या कह रही है बेटा? दोनों ही सूट बहुत सुंदर है।
तभी समाया बोलती है -----अलीना तुम्हें यह वाला पसंद है, तो तुम यह वाला ले लो। मैं तुम्हारा वाला ले लूंगी।
एक दिन मां बीमार पड़ गई, तो उसने लड़कियों से कहा आलीना और समाया सेठ जी के कपड़े पड़े हैं। तुम उन कपडो को धो दो । मैं पहुंचा आऊंगी।
अलीना बोलती है -----मैं नहीं धो रही , मेरे हाथों की सुंदरता खत्म हो जाएगी।
समाया बोलती है ----आप चिंता ना करें मां । मैं धो दूंगी और मैं उसे पहुंचा भी आऊंगी।
कुछ दिनों बाद मां की मृत्यु हो जाती है । कुछ दिनों तक बैंक में जमा पैसों से अलीना-समाया का खर्चा चल जाता है, लेकिन फिर बैंक अकाउंट के पैसे भी खत्म हो जाते हैं।
समाया कहती है ----अलीना मैं बैंक एटीएम से आ रही हूं उसमें से पैसे नहीं निकले , हमारे अकाउंट में सिर्फ ₹50 रह गए हैं। अब हमें ही कपड़े धोने का काम करना पड़ेगा , वरना घर का खर्च नहीं चल पाएगा ।
अलीना बोलती है -----तुमने मुझे उल्लू समझा है जो मैं कपड़े धोने का काम करूंगी । मैं कौशल से शादी करूंगी।
तभी समाया बोलती है---- यह शादी करने का सही वक्त नहीं है, पहले तुम अपनी पढ़ाई तो पूरी कर लेती और कौशल अच्छा लड़का नहीं है । मैंने कई बार उसे जुआ खेलते हुए देखा है ।
अलीना बोलती है ----मेरी शादी के बीच तू टांग ना आड़ॉ और कौशल यही रहेगा, हमारे घर पर ।
अलीना कोर्ट में जाकर कौशल से शादी कर लेती है । कौशल की नजर अलीना और समाया के मकान पर थी।
कौशल सोचता है--- अगर मैं किसी तरह समाया को इस घर से निकाल दूं , तो यह घर हड़पने में आसानी रहेगी ।
एक दिन कौशल आता है और अलीना से बोलता है ----अलीना यह देखो मैं तुम्हारे लिए क्या लेकर आया हूं? सोने का हार ।
अलीना बोलती है ----अरे वाह ! यह हार तो बहुत खूबसूरत है । मैं इसे करवा चौथ वाले दिन पहनूंगी ।
जब रात में अलीना और समाया सो जाते हैं तो कौशल चुपके से सोने का हार समाया के तकिए के नीचे रख देता है।
अगले दिन अलीना जब सोकर उठती है तो देखती है कि अलमारी से सोने का हार गायब है ,वह बोलती है ----हाय राम! मेरा हार कहां गया?
कौशल बोलता है -----समाया के कमरे में ढूंढो जरूर उसी ने चुराया होगा । अलीना समाया के कमरे में जाकर हार ढूंढती है और उसे हार मिल जाता है।

समाया बोलती है ----मुझे नहीं पता यह हार यहां कैसे आ गया।
कौशल बोलता है--- अरे चुप रहो झूठी ,मक्कार । अलीना हमें इसे घर से निकाल देना चाहिए ।
अलीना और कौशल समाया को घर से धक्के मार कर निकाल देते हैं । समाया रोती रहती है और कहती है ----मां तुम कहां चली गई, अब मैं कहां रहूंगी ?
समाया गांव के एटीएम के सामने बैठ जाती है और रोती रहती है।
तभी एटीएम से एक आवाज आती है ---सुनो लड़की मैं एक जादुई एटीएम(jadui atm) हूं ।
मेरे अंदर एक जिंदगी आत्मा का वास है । मैं जरूरतमंदों की मदद करता हूं। बताओ तुम्हें कितने पैसे चाहिए ?
समाया बोलती है---- बस मुझे इतने पैसे दे दो कि मैं अपने लिए एक छोटा सा घर खरीद सकूं । और अपने खाने-पीने का खर्चा कपड़े धो कर निकाल लूंगी ।
जादू एटीएम समाया को ₹100000 देता है । समाया उन पैसों से अपने लिए घर खरीद लेती है।
उधर कौशल अलीना के साथ रोज मारपीट किया करता। वह अलीना से घर के कागजात छीन लेता है और घर जुए में हार जाता है ।
अलीना कहती है -----समाया ठीक कहती थी, तू एक जुआरी है । तुमने जुए में हमारा घर खो दिया।
कौशल बोलता है ----अभी तेरे पास मंगलसूत्र तो बचा है।
कौशल अलीना से उसके मंगलसूत्र छीन लेता है और गांव छोड़कर चला जाता है ।
गांव की एक लड़की समाया को जाकर सारी बात बताती है । कौशल तुम्हारा घर जुए में हार गया है ।
समाया बोलती है ----क्या ? उस घर के साथ हमारे मम्मी पापा की कितनी यादें जुड़ी हुई थी । अब वह घर किसके पास है?
कल्लू के पास ---वह दूसरी लड़की बोलती है।
समाया कल्लू के पास जाती है और उससे घर वापस करने की विनती करती है।
कल्लू बोलता है----₹ 500000 दे दे और घर ले ले।
समाया रोती हुई जादुई एटीएम के पास जाती है और ₹500000 मांगती है।
एटीएम बोलता है ----जाओ अपना पुराना घर खरीद लो। यह लो ₹500000 ।
समाया ₹500000 कल्लू को देकर अपना पुराना घर वापस ले लेती है ।
उधर अलीना की हालत भिखारियों जैसी हो गई थी । एक दिन अलीना गांव के बाजार में भटक रही थी तभी समाया की नजर उस पर पड़ गई ।
समाया कहती है ----अलीना! मेरी प्यारी बहन, तुमने अपनी क्या हालत बना रखी है।
अलीना बोलती है---- मुझे माफ कर दो समाया तुम सही थी । कौशल ने हमारा घर जुए में लुटा दिया ।
समाया बोलती है---- हां मुझे सब पता है लेकिन मैंने उस घर को खरीद लिया है और चिंता की कोई बात नहीं है।
समाया दो लाख एटीएम से निकलती है और अलीना की एक अच्छे से घर में शादी कर देती है ।
समाया सेठ जी के घर कपड़े धोती थी । उनका लड़का समाया को पसंद कर लेता है और समाया के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है । समाया सेठ जी के लड़के से शादी कर लेती है और खुशहाल जीवन बिताने लगती है।
यह कहानी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताईये।
इसी तरह की जादुई कहानी(jadui kahani) और नई नई हिंदी कहानी (new hindi stories )पढ़ने के लिए हमारे facebook page को like कर लें तथा अपना email subscribe कर लें।
कहानी पढ़ने के लिए धन्यवाद !
![]() |
ATM jadui story in hindi |
जादुई ATM और दो बहनो की कहानी (new jadui story in hindi)
कबीरपुर गांव में अलीना और समाया नाम की दो बहने अपनी मां के साथ रहती थी। हालांकि दोनों बहने बहुत ही खूबसूरत थी लेकिन अलीना जहां घमंडी और कठोर स्वभाव की थी, वही समाया विनम्र और दयालु थी ।
एक दिन एक कुत्ता अलीना के घर में घुस आया अलीना बोलती है----- मां ! यह कुत्ता मुझे बहुत परेशान कर दिया है। यह अपने गंदे पैर से मेरे बिस्तर गंदे कर दिए। रुक अभी तुझे मारती हूं ।
अलीना डंडे उठा कर कुत्ते की पिटाई करने वाली थी , तभी समाया वहां आ जाती है और बोलती है---- रहने दो अलीना, क्या तुम उस बेचारे मासूम की जान लोगी ?
![]() |
Alina and samaya(jadui story ) |
2-चतुर बंदर
अलीना बोलती है----- अगर यह दोबारा मेरे कमरे में आया तो मैं इसकी टांगे तोड़ दूंगी।
अलीना की मां अमीर घरों के कपड़े धोने का काम करती थी ।
एक दिन मॉ उन दोनों के लिए नए कपड़े लेकर आई और बोली---- यहां आओ अलीना और समाया , मैं तुम दोनों के लिए नया सूट लेकर आई हूं।
यह लाल वाला तुम्हारा है और यह हरा वाला समाया तुम्हारा है ।
अलीना बोलती है ----समाया के लिए इतना सुंदर सूट ले आई और हमारे लिए इतनी सड़ा हुआ ।
उसकी मां बोलती है -----यह तू क्या कह रही है बेटा? दोनों ही सूट बहुत सुंदर है।
तभी समाया बोलती है -----अलीना तुम्हें यह वाला पसंद है, तो तुम यह वाला ले लो। मैं तुम्हारा वाला ले लूंगी।
एक दिन मां बीमार पड़ गई, तो उसने लड़कियों से कहा आलीना और समाया सेठ जी के कपड़े पड़े हैं। तुम उन कपडो को धो दो । मैं पहुंचा आऊंगी।
अलीना बोलती है -----मैं नहीं धो रही , मेरे हाथों की सुंदरता खत्म हो जाएगी।
समाया बोलती है ----आप चिंता ना करें मां । मैं धो दूंगी और मैं उसे पहुंचा भी आऊंगी।
अलीना की शादी (hindi jadui kahani)
![]() |
alina and kausal |
कुछ दिनों बाद मां की मृत्यु हो जाती है । कुछ दिनों तक बैंक में जमा पैसों से अलीना-समाया का खर्चा चल जाता है, लेकिन फिर बैंक अकाउंट के पैसे भी खत्म हो जाते हैं।
समाया कहती है ----अलीना मैं बैंक एटीएम से आ रही हूं उसमें से पैसे नहीं निकले , हमारे अकाउंट में सिर्फ ₹50 रह गए हैं। अब हमें ही कपड़े धोने का काम करना पड़ेगा , वरना घर का खर्च नहीं चल पाएगा ।
अलीना बोलती है -----तुमने मुझे उल्लू समझा है जो मैं कपड़े धोने का काम करूंगी । मैं कौशल से शादी करूंगी।
तभी समाया बोलती है---- यह शादी करने का सही वक्त नहीं है, पहले तुम अपनी पढ़ाई तो पूरी कर लेती और कौशल अच्छा लड़का नहीं है । मैंने कई बार उसे जुआ खेलते हुए देखा है ।
अलीना बोलती है ----मेरी शादी के बीच तू टांग ना आड़ॉ और कौशल यही रहेगा, हमारे घर पर ।
अलीना कोर्ट में जाकर कौशल से शादी कर लेती है । कौशल की नजर अलीना और समाया के मकान पर थी।
कौशल सोचता है--- अगर मैं किसी तरह समाया को इस घर से निकाल दूं , तो यह घर हड़पने में आसानी रहेगी ।
एक दिन कौशल आता है और अलीना से बोलता है ----अलीना यह देखो मैं तुम्हारे लिए क्या लेकर आया हूं? सोने का हार ।
अलीना बोलती है ----अरे वाह ! यह हार तो बहुत खूबसूरत है । मैं इसे करवा चौथ वाले दिन पहनूंगी ।
जब रात में अलीना और समाया सो जाते हैं तो कौशल चुपके से सोने का हार समाया के तकिए के नीचे रख देता है।
अगले दिन अलीना जब सोकर उठती है तो देखती है कि अलमारी से सोने का हार गायब है ,वह बोलती है ----हाय राम! मेरा हार कहां गया?
कौशल बोलता है -----समाया के कमरे में ढूंढो जरूर उसी ने चुराया होगा । अलीना समाया के कमरे में जाकर हार ढूंढती है और उसे हार मिल जाता है।
समाया को मिला जादुई ATM (jadui ATM ki kahani in hindi )

समाया बोलती है ----मुझे नहीं पता यह हार यहां कैसे आ गया।
कौशल बोलता है--- अरे चुप रहो झूठी ,मक्कार । अलीना हमें इसे घर से निकाल देना चाहिए ।
अलीना और कौशल समाया को घर से धक्के मार कर निकाल देते हैं । समाया रोती रहती है और कहती है ----मां तुम कहां चली गई, अब मैं कहां रहूंगी ?
समाया गांव के एटीएम के सामने बैठ जाती है और रोती रहती है।
तभी एटीएम से एक आवाज आती है ---सुनो लड़की मैं एक जादुई एटीएम(jadui atm) हूं ।
मेरे अंदर एक जिंदगी आत्मा का वास है । मैं जरूरतमंदों की मदद करता हूं। बताओ तुम्हें कितने पैसे चाहिए ?
समाया बोलती है---- बस मुझे इतने पैसे दे दो कि मैं अपने लिए एक छोटा सा घर खरीद सकूं । और अपने खाने-पीने का खर्चा कपड़े धो कर निकाल लूंगी ।
जादू एटीएम समाया को ₹100000 देता है । समाया उन पैसों से अपने लिए घर खरीद लेती है।
उधर कौशल अलीना के साथ रोज मारपीट किया करता। वह अलीना से घर के कागजात छीन लेता है और घर जुए में हार जाता है ।
अलीना कहती है -----समाया ठीक कहती थी, तू एक जुआरी है । तुमने जुए में हमारा घर खो दिया।
कौशल बोलता है ----अभी तेरे पास मंगलसूत्र तो बचा है।
कौशल अलीना से उसके मंगलसूत्र छीन लेता है और गांव छोड़कर चला जाता है ।
गांव की एक लड़की समाया को जाकर सारी बात बताती है । कौशल तुम्हारा घर जुए में हार गया है ।
समाया बोलती है ----क्या ? उस घर के साथ हमारे मम्मी पापा की कितनी यादें जुड़ी हुई थी । अब वह घर किसके पास है?
कल्लू के पास ---वह दूसरी लड़की बोलती है।
समाया कल्लू के पास जाती है और उससे घर वापस करने की विनती करती है।
कल्लू बोलता है----₹ 500000 दे दे और घर ले ले।
समाया रोती हुई जादुई एटीएम के पास जाती है और ₹500000 मांगती है।
एटीएम बोलता है ----जाओ अपना पुराना घर खरीद लो। यह लो ₹500000 ।
समाया ₹500000 कल्लू को देकर अपना पुराना घर वापस ले लेती है ।
अलीना की भिखारियों जैसी हालत (hindi story new)
उधर अलीना की हालत भिखारियों जैसी हो गई थी । एक दिन अलीना गांव के बाजार में भटक रही थी तभी समाया की नजर उस पर पड़ गई ।
समाया कहती है ----अलीना! मेरी प्यारी बहन, तुमने अपनी क्या हालत बना रखी है।
अलीना बोलती है---- मुझे माफ कर दो समाया तुम सही थी । कौशल ने हमारा घर जुए में लुटा दिया ।
समाया बोलती है---- हां मुझे सब पता है लेकिन मैंने उस घर को खरीद लिया है और चिंता की कोई बात नहीं है।
समाया दो लाख एटीएम से निकलती है और अलीना की एक अच्छे से घर में शादी कर देती है ।
समाया सेठ जी के घर कपड़े धोती थी । उनका लड़का समाया को पसंद कर लेता है और समाया के सामने शादी का प्रस्ताव रखता है । समाया सेठ जी के लड़के से शादी कर लेती है और खुशहाल जीवन बिताने लगती है।
नैतिक सीख (moral stories in hindi)
इस कहानी से हमे यह सीख मिलती है की हमे दुसरो के साथ बुरा बर्ताव नहीं करना,अच्छे लोगो के साथ हमेशा अच्छा होता है।
यह कहानी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताईये।
इसी तरह की जादुई कहानी(jadui kahani) और नई नई हिंदी कहानी (new hindi stories )पढ़ने के लिए हमारे facebook page को like कर लें तथा अपना email subscribe कर लें।
कहानी पढ़ने के लिए धन्यवाद !
टिप्पणियां